
झूठे है जो कहते है प्यार सिर्फ एक बार होता है,
प्यार तो प्यार है कई कई बार होता है।
पर यह भी सच है की वो खास होता है,
जब किसी को प्यार पहली बार होता है।
नासमझ ना भी हो तो पूरी समझ भी होती नहीं,
पर उसे कौन अच्छा लगता है यह समझता है हर कोई।
अच्छा लगने लगे कोई इसका कारण ज़रूरी नहीं,
बस लगने लगती है उसकी हर चीज सही।
पहली बार दिल की धड़कनें बिगड़ने का अहसास होता है,
उसके आँखों से ओझल होते ही दर्द का आभास होता है।
पागल ना हो जाऊ इस बात से डरने के बजाय दिल झूमने लगता है,
पहली बार किसी अनजानी तस्वीर को चुमने लगता है।
किसी अनजाने के चाहने में एक खुमारी होती है,
उसे पाने की चाहत में कुछ भी कर गुजरने की तैयारी होती है।
शायद यह पहला अहसास होता है बगैर शर्तो के प्यार का,
कुछ खास ही होता है इंतजार इकरार का।
मिल जाए जो ‘उससे’ नज़र तो बस समां बंध जाता है,
गर हो जाए एतबार तो फिर कोई और नज़र ही नहीं आता है।
वासना का जब दूर दूर तक भी न हो खयाल,
फिर भी मिलने को दिल तड़पे यह होता है पहला प्यार।
I connected with each line of yours😊
LikeLiked by 1 person
क्या बात
LikeLike
Lovely post
LikeLike