कल और आज

कल जब मै निकल पड़ता था
तलाश में अनजानी ख्वाहिशो के
मुस्कुरा देता था दीदार ऐ चाँद पर
मायूस भी हो जाता उसके न निकलने पर
फिर संभाल लेता अपने आप को
सोच कर की समय ही तो है
रुकेगा थोड़े, फिर कल रात होगी
पहेलियों को बनाता और बुझाता
मै चलता रहा हाथ थामे समय का
आज थकने लगे है पैर मेरे
पर दिल और दिमाग कहा रुकते है
चलते ही रहते है हर घडी अथक
तलाश में नयी ख्वाहिशो के
पर अब नहीं घबराता मै बादलो से
अमावस के सच को भी जानता हु
ये छिपा भर सकते है कुछ देर के लिए
पर मिटा नहीं पाते चाँद को कभी
उल्टा टूट कर बरसते तो बादल ही है
चाँद तो अडिग है ज्यों की त्यों
सराबोर शुभ्र मद्धम रोशनी में

Published by Vasant V. Bang

I am a human being with all shades and imperfections. A management educator and advisor by profession I realized pretty late in life that my true calling is expression of human feelings, and hence this blog.

Leave a comment