
किसी को इम्तिहानो से गुजरते देख,
लोग सोचते है बहोत तेज है ये।
कौन कहता है हर इम्तिहान मजबूत बनाती है
टूटने का दर्द देखकर भला कही महसूस होता है?
आसान नहीं होता दिल और दिमाग दोनों का बोझ ढोना,
उतार कर फेंका भी तो नहीं जाता किसी एक को।
खुदा का करम मानते है इन दोनों के होने को,
पर कइयों के लिए इससे बड़ा सितम नहीं होता।
हकीकत है ये. Deeply felt.
LikeLike