
आप का जो जी चाहे बन जाइये,
पर मेहेरबानी करके हमें मत लड़ाइये।
आप और हम तो कल चले जायेंगे,
पर इस आग में हमारे बच्चे झुलस जायेंगे ।
आग लगाने वाले हमेशा खाक हो जाते है,
बुझाने वाले ही हमेशा याद रखे जाते है।
इतिहास गवाह है, इतिहास बदले नहीं बनाये जाते है,
मारने वाले नहीं, बचाने वाले ही नायक कहलाते है।